अकेला गण, एतना विरोधी तंत्र

हम साल भर अपने देश पर नाज करता रहता हूं, लेकिन जैसने २६ जनवरी आता है, हमरा मन बदल जाता है। गणतंत्र के नाम से हमको चिढ़ होने लगता है- सुनते ही लगता है, जैसे दो-चार सौ मधुमक्खियों ने हमको भभौंड़ लिया हो।

गणतंत्र से बेसी तो इस देश में 'गनतंत्र' की चलती है। आखिर जहां गन के बल पर नेता वोट लूटकर ले जाता हो, चोर नोट लूटकर ले जाता हो, सरकार जनता के मुंह पर पट्टी बांध देती हो औरो आतंकवादी बेटी से लेकर बोटी तक लूटकर ले जाता हो, उसे 'गनतंत्र' समझने में बुराइए का है?

वैसे, आप इस देश को 'गुणतंत्र' कहें, तो भी चलेगा। आखिर आज देश में वही लोग ठीक से जी रहे हैं, जिनके पास गुण है, जो पढ़ल-लिखल है। यहां जो गरीब है, निरक्षर है, बिना किसी हुनर का है, ऊ तो जानवर से भी बदतर जिंदगी जी रहा है। ऐसन 'गुणतंत्र' में ही हो सकता है। गणतंत्र में तो गरीब, निरक्षरों को भी जीने का हक मिलता है, कमजोरों की भी अपनी इज्जत होती है। अपना देश 'गुणतंत्र' इस मामले में भी है कि यहां गुणगान करने वाले ही फलते-फूलते हैं। आप भले ही बहुत काबिल हों, बॉस का गुणगान नहीं करते, तो आपकी गाड़ी हमेशा एक ही प्लेटफारम पर अटकी रहेगी। केंद्र हो या राज्य, मंतरी वही नेता बनता है, जो सबसे बड़का चारण हो, भाट हो औरो पार्टी अध्यक्ष के गुणगान में कोई चालीसा लिख सके या गा सके - सोनिया चालीसा, लालू चालीसा, अटल चालीसा जैसन कुछ।

आप इहो कह सकते हैं कि अपने महान देश में 'ऋणतंत्र' है। चार्वाक का यह देश उनके दर्शन 'ऋणं कृत्वा घृतं पिबैत' से पूरे अभिभूत है। देश औरो बाजार की सब चमक-दमक ऋण के भरोसे है। बात- बात पर ऋण उपलब्ध है-- जीने के ऋण, मरने के लिए ऋण, शादी के लिए ऋण, बच्चा पैदा करने के लिए ऋण, औरो कुछ नहीं तो ऋण चुकाने के लिए ऋण...! लेकिन विडंबना ई कि गरीब औरो किसानों के लिए एको ठो ऋण नहीं है।

देश पर एतना ऋण है कि यहां बच्चा पैदा होते ही अमेरिका के सैकड़ों डालर के कर्जा तले दब जाता है। एतना कर्जा खा के कोयो कैसे किसी का विरोध कर सकता है? यही वजह है कि हम अमेरिका के किसी गलत काम का विरोध नहीं कर पाते। जब आप अपने देश में भी किसी दूसरे देश का विरोध नहीं कर सकते, बैंक रोड पर लोन वाली आपकी कार छिन लेती है औरो आप उसे रोक नहीं सकते, तो काहे का गणतंत्र? इससे बढ़िया तो ई कहिए कि यह राजतंत्र है। यहां ऋण देने वाले कुछ हजार सूदखोर महाजनों से लेकर बैंक तक, सब राजा हैं औरो ऋण खाने वाले अरब भर लोग उनकी परजा।

वैसे, ई देश हमको गणतंत्र से बेसी 'कणतंत्र' लगता है, यानी यहां का कण-कण अलग है, कहीं कोई एका नहीं है। कोयो धरम के लिए लड़ रहा है, तो कोयो जाति के लिए, कोयो चमड़ी के रंग पर लड़ रहा है, तो कोयो दमड़ी के दम पर, कोयो बिहारी है, तो कोयो पंजाबी, कोयो असमी है, तो कोयो गुजराती औरो मराठी। मां अलग है, तो बेटा अलग, बाप अलग है, तो बेटी अलग। अब जब किसी तंत्र में एतना अलगाव हो, तो उसे कणतंत्र ही कहिए, तो ठीक रहेगा।

अपने देश में 'छिनतंत्र' भी है, यानी 'जिसकी लाठी, उसकी भैंस'। आपसे आपका सब कुछ छिन सकता है औरो आप वह हर चीज पा सकते हैं, जो आप दूसरे से छीन सकते हैं। इससे बढ़िया तो जंगल है-- शेर का पेट भरा है, तो दिन भर के लिए बकरे की अम्मा खैर मना सकती है। अपने यहां तो तोंद लटककर जमीन छूने लगती है, तभियो लोगों की भूख नहीं मिटती औरो ऊ दूसरे की रोटी छीनने में लगे रहते हैं।
ऐसन में हमरे लिए तो गणतंत्र उस दिन होगा, जब गण के एतना विरोधी तंत्र में से एको ठो तंत्र कम हो जाएगा!

टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
बात तो सही कही आपने.
वैसे तमाम विरोधी तंत्रो के बाद भी हमारे पास एक नींदातंत्र भी है जिसके बल पर बाकी तमाम तंत्रो की नींदा कर सकते है. मात्र इसके लिए ही सही बोलो "जय गणतंत्र".
Divine India ने कहा…
तुम्हारी बातें हमेशा विषयदर्शी होती हैं पर मैं अपने देश की इतनी बुराई नहीं सह सकता…भाई दुनियाँ का सब्से कर्जदार राष्ट्र तो अमरीका है…क्यों कोसते हो देश को रहने वाले इंसान क्या कम मिले हैं…जानते हो पढ़े-लिखे बेरोजगार भारत में सबसे बुरी हालत में हैं उनसे भी ज्यादा जो गरीबी रेखा से नीचे जीते हैं…"दे आर अ रोड इन्स्पेक्टर and नापिग द रोड without
तनख्वाह…"अभी तो मात्र 60-65 साल हीं हुए हैं उपर से इतनी बड़ी जनसंख्या लेकर आजाद हुए बताओ भाई,
per capita income बड़ा है या नहीं देश को उपहासित करके लेखनी मे धार मत लाओ…देखा है मैंने लोगों को कहते हुए कि जब मैं अपने बाप की बात नहीं सुनता तो तुम क्या चीज हो…मात्र अपनी प्रतिष्ठा को साबित करने में बाप को भी नहीं बख्ते हैं,
इसीतरह माँ को कोसना सही है…?
Upasthit ने कहा…
Bihari babu apke vayang me is baar dhaar kam hasya ke liye agrah jayda hai...etana keechal uchaloge to thora bahut to apane he upar aa girega ke nahee....
Dr Prabhat Tandon ने कहा…
जो आंतरिक खुशी 15 अगस्त को दिल मे रहती है वह पता नही क्यों 26 जनवरी को नही मिलती, सरकारी प्रोपोगडें के अलावा 26 जनवरी का महत्व और क्या है एक आम भारतीय के लिये।
बेनामी ने कहा…
सोनिया चालीसा, लालू चालीसा, अटल चालीसा जैसन कुछ।

बस चालीसा तक ही? हमने तो सुना था कि लालु के लिये साठा और सत्तरा भी लिखा गया था।
मजेदार लेख।
बेनामी ने कहा…
My only concern is that the rules are or appear to be being changed in ways that favour the established members over new ones. This type of policy is self destructive as new blood is what keeps a site fresh, many of the templated lenses [url=http://www.paulsmithsunny.com/]ポールスミス(Paul Smith)[/url] ポールスミス通販 http://www.paulsmithsunny.com/ that come over badly are produced by longer term members. I do not mind [url=http://www.paulsmithland.com/]ポールスミス アウトレット[/url]ポールスミス 時計 http://www.paulsmithland.com/ tightening of the rules, but [url=http://www.paulsmithcity.com/]ポールスミス 財布[/url] ポールスミスバッグ http://www.paulsmithcity.com/ it needs to be fair to everyone if it is to work in the long run..


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिलाओं के सखा बनें पुरुष

आजादी के नाम पर...

कैटरीना की स्कर्ट